WTC final tickets: Highest priced tickets going for almost Rs 2 lakhs | Oneindia Sports

2021-05-27 37



The final of the World Test Championship will be played from 18 June to 22 June in Southampton, England, after reaching England, Team India will have to go to Quarantine again. The ICC has cleared the presence of 4 thousand spectators for the championship final match, tickets have also started selling, seeking tickets for the World Test Championship final match between India and New Zealand from June 18. Has also intensified. There is a competition among fans for these 4 thousand tickets.



World Test Championship का फाइनल 18 जून से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएग, इंग्लैंड पहुंच कर टीम इंडिया को फिर से क्वारांटाइन में जाना होगा, इस फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस के बीच जबरजस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच के लिये आईसीसी को 4 हजार दर्शकों की मौजूदगी को हरी झंडी मिल चुकी है, इसको लेकर टिकटों को भी बिक्री भी शुरू हो गई है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से होने वाले World Test Championship फाइनल मैच की टिकटों की मांग भी तेज हो गई है। इन 4 हजार टिकट्स के लिए फैंस के बीच होड़ मची है।


#WTCFinal #IndvsNZ #Tickets